गोदाम में आग से हींग की मंडी में मची खलबली

आगरा। हींग की मंडी क्षेत्र स्थित गत्ते की शीट गोदाम में आग लगने से खलबली मच गई। गोदाम से धुंआ उठता देख आसपास के दुकानदार आग बुझाने में जुट गए पर आग भड़कती ही चली गई। बाद में दमकलों ने आग पर काबू पाया। 

Jan 23, 2025 - 13:59
 0
गोदाम में आग से हींग की मंडी में मची खलबली
हींग की मंडी में गुरुवार को गोदाम में लगी भीषण आग।  

हींग की मंडी के जिस गोदाम में आग लगी वह गत्ते की शीट का गोदाम है। इस गोदाम से धुआं निकलते देख लोगों को आग लगने की जानकारी हुई। तत्काल फायर सर्विस को इसकी सूचना दी गई। आसपास के लोगों ने खुद ही आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।

चूंकि गोदाम में गत्ते की सीट भरी हुई थी, इसलिए आग भीषण रूप धारण कर चुकी थी। पड़ोस की दुकानों और गोदामों के मालिक भी आशंकित हो उठे। इस बीच मौके पर पहुंची फायर सर्विस की कई गाड़ियों ने पानी फेंककर आग पर काबू पा लिया। फायर सर्विस आग लगने की वजहों का पता लगा रही है। प्रथमदृष्टया आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होना माना जा रहा है।

SP_Singh AURGURU Editor