कमला नगर में खोला गया महिलाओं के लिए फिटनेस सेंटर

आगरा। कमला नगर में महिलाओं के लिए पारुल फिटनेस सेंटर का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य माननीय विजय शिवहरे ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपभोक्ता न्यायालय, मैनपुरी की जज नीतिका दास एवं उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सचिन बंसल ने श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया।

Feb 9, 2025 - 22:41
 0
कमला नगर में खोला गया महिलाओं के लिए फिटनेस सेंटर
कमला नगर में पारुल फिटनेस सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन करते एमएलसी विजय शिवहरे।

सेंटर की संचालिका पारुल अग्रवाल ने कहा कि आगरा को स्वस्थ बनाने के लिए महिलाओं को खुद स्वस्थ रहना होगा। उन्होंने कहा कि यह केंद्र महिलाओं को फिटनेस और स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करने में मदद करेगा और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।

 इस अवसर पर मनोज जादौन, राजेश पिप्पल, राजीव कुमार, अरविंद शर्मा एडवोकेट, कमल छाबड़िया आदि उपस्थित रहे।

SP_Singh AURGURU Editor