आगरा-जगनरे रोड पर बाइकों की भीषण भिड़ंत में पांच युवकों की मौत

आगरा। आगरा-जगनेर रोड पर अकोला-कागारौल के बीच नगला मीरा गांव पर बीती रात दो बाइकों की आमने-सामने की भिडंत में पांच युवकों की मौत से पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

Mar 2, 2025 - 10:22
 0
आगरा-जगनरे रोड पर बाइकों की भीषण भिड़ंत में पांच युवकों की मौत
रोते-बिलखते मृतकों के परिजन

चार मृतक सैंया के और आपस में चचेरे भाई, पांचवां मृतक किरावली का युवक

सैंया के जो चार युवक दुर्घटना में मरे हैं, उनके परिवारों के समक्ष तो गंभीर संकट खड़ा हो गया है क्योंकि मृतक ही अपने परिवारों में कमाने वाले सदस्य थे। 

यह भीषण हादसा रात दस बजे के बाद हुआ। सैंया के चार चचेरे भाई एक बाइक पर सवार होकर गढ़मुक्खा गांव में एक शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। नगला मीरा गांव के पास इन युवकों की बाइक सामने से आती एक बुलट मोटर साइकिल से जा भिड़ी। दोनों बाइक तेज स्पीड में थी, इसीलिए हादसे की भयावहता बढ़ गई। बाइकों पर सवार पांचों युवक हवा में उछल पड़े। दोनों की बाइकें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। 

राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को एसएन की इमरजेंसी में पहुंचाया, जहां पांच युवकों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों में सैंया के चार चचेरे-तयेरे भाई 28 वर्षीय रामस्वरूप, 35 वर्षीय भगवान दास, 30 वर्षीय सोनू और 35 वर्षीय वकील शामिल हैं। बुलट पर सवार किरावली के 19 वर्षीय करन सिंह की भी मौत हुई है। बुलट पर सवार गहर्रा कलां का कान्हा गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

मृतकों के शव जब इमरजेंसी लाए गए तो वहां उनके परिवारों के लोग भी पहुंच गए थे। अपनों के शव देखकर परिवारीजनों में कोहराम मच गया। कई महिलाएं तो शवों को देखकर बेहोश हो गईं। आधी रात के बाद इमरजेंसी पर करुण क्रंदन करते परिजनों को उनके रिश्तेदार ढाढस बंधा रहे थे।