पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले चार आरोपियों को भेजा जेल
आगरा। गांधी जयंती पर ताजगंज में आयोजित रामबरात को लेकर किए गए रुट डायवर्जन के बाद नो एंट्री में बस को लेकर आने और यातायात पुलिसकर्मियों से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।

घटना 2 अक्टूबर 2024 की रात लगभग 10 बजे की है जब रोहता चौराहा पर यातायात व्यवस्था संभाल रहे टीएसआई चरन सिंह और उनकी टीम पर एक बस के चालक और यात्रियों ने हमला किया।
पुलिस के अनुसार बस नंबर MP44ZC5411 ग्वालियर से आगरा शहर में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी। टीएसआई चरन सिंह ने बताया कि शहर में रामबरात का कार्यक्रम चल रहा था, जिसके कारण यातायात उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार डायवर्ट किया गया था। बस चालक को जब शहर में प्रवेश करने से रोका गया, तो उसने पुलिस के साथ जोर-जबरदस्ती और गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद, बस में बैठे यात्रियों ने भी पुलिस बल पर हमला करते हुए धक्का-मुक्की और मारपीट की।
घटना की गंभीरता को देखते हुए टीएसआई चरन सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और फिर चार आरोपी . हुकुम सिंह निवासी राजसमंद, राजस्थान, प्रवीन सिंह निवासी व्यावर, राजस्थान, नारायण राना, निवासी सुर्धेत, नेपाल (वर्तमान पता: राजकोट, गुजरात) और नीरज कुमार बी.के निवासी भर्दिया, नेपाल आदि को गिरफ्तार कर लिया है। अभी इस मुकदमे में कई ओर आरोपी फरार हैं।