शहर में सैकड़ों पंडालों में हुई बप्पा की प्राण प्रतिष्ठा
गणेश चतुर्थी के दिन आज शहर में सैकड़ों स्थानों पर गणपति बप्पा की स्थापना की गई। हर ओर लोग झूमते गाते गणपति को लेकर अपने निर्धारित स्थानों पर पहुंचे

आगरा। हर ओर गणपति बप्पा की धूम है। जिधर देखो पंडाल सजे हैं। ढोल की थाप तथा बैंड बाजों के साथ शहर में सैकड़ों स्थानों पर आज गणपति महाराज की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
आगरा -फिरोजाबादा रोड पर छलेसर स्थित श्री वरद वल्लभा महागणपति मंदिर में तृतीय गणेश चतुर्थी महोत्सव का शुभारंभ हुआ। आयोजन की शुरूआत प्रतिमा के महाकुंभाभिषेक के साथ हुई। इसमें हल्दी, चंदन, कुमकुम, कदंब पूड़ी, भस्मी, नारियल का जल, गन्ने और मौसमी का रस, घी, शहद और शक्कर सहित 11 वस्तुओं से महाभिषेक किया गया।
मंदिर संस्थापक हरिमोहन गर्ग और साधना गर्ग ने प्रथम दिन यजमान के रूप में हवन किया। मंदिर के सेवायत पंडित लखन दीक्षित ने बताया कि दस दिनों तक प्रतिदिन नक्षत्र, मंजिल, पंच, कुंभ और ध्रूम आरती की जाएगी।
बल्केश्वर में कमलानगर व बल्केश्वर के राजा की प्राणप्रतिष्ठा पूरे विधि विधान से की गई। यहां शहर के सबसे बड़े गणपति विराजमान हैं। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पोला भाई, राममोहन शर्मा, मंजीत सिंह, इंदर डाबर, रविंद्र महेंद्रू, राजा शर्मा, एसडी पंडित सहित सैकड़ों भक्तों ने शिरकत की।
अपर्णा गार्डन वेलफेयर सोसाइटी विजयनगर कालोनी में गणेश जी की स्थापना की गई। जिसमें नीतेश अग्रवाल, श्यामसुंदर माहेश्वरी, गिरधारी लाल अग्रवाल, उर्मिला माहेश्वरी, रश्मि अग्रवाल आदि ने पूजन किया।
शिवाजी मार्केट एसोसिएशन द्वारा राम हनुमान मंदिर से गणपति का डोला निकाला गया। बैंड बाजे की धुन पर व्यापारी डोले के साथ चल रहे थे। बाजार में जहां जहां से डोला निकाला, व्यापारियों ने पुष्पवर्षा कर डोले का स्वागत किया।
बाजार में घूमकर डोला मंदिर पर पहुंचा जहां प्रतिमा की स्थापना की गई। एसोसिएशन के संरक्षक श्याम भोजवानी व अध्यक्ष पंकज सचदेवा ने सभी व्यापारियों के साथ मिलकर आरती की और प्रसाद वितरण किया।
इस अवसर पर आजाद जैन, राजीव गिदवानी, अमित भाटिया, पवन पेंगोरिया, प्रदीप लूथरा, राकेश पुरी, राहुल चोपड़ा सहित एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।