आगरा में ‘गर्भाधान संस्कार एवं मैटरनिटी होम’ सेवा का शुभारंभ तीन नवम्बर से

आगरा। गर्भाधान संस्कार सेवा का पालन कर गर्भवती के गर्भ में पल रहे शिशु को स्वस्थ, संस्कारवान और मेधावी बनाने के उद्देश्य से श्री चन्द्रभान साबुन वाले सेवा ट्रस्ट ने आगरा में एक नई पहल की है। ट्रस्ट द्वारा खतैना रोड, प्रताप नगर स्थित नवनिर्मित पांच मंजिला भवन में स्थापित गर्भाधान संस्कार एवं मैटरनिटी होम सेवा का पहला चरण आगामी 3 नवम्बर से शुरू हो रहा है।

Oct 31, 2025 - 22:00
 0
आगरा में ‘गर्भाधान संस्कार एवं मैटरनिटी होम’ सेवा का शुभारंभ तीन नवम्बर से
आगरा में ‘श्री चन्द्रभान साबुन वाले सेवा ट्रस्ट’ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में ‘गर्भाधान संस्कार एवं मैटरनिटी होम’ सेवा का पत्रक जारी करते अतिथिगण।

इस अवसर पर आयोजित शुभारंभ समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अरुण श्रीवास्तव दोपहर 12 बजे ओपीडी सेवा का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक कुमार एडवोकेट और महासचिव मनोज अग्रवाल ने सेवा पत्रक जारी करते हुए दी।

ओपीडी सेवा प्रतिदिन सायंकाल 3:30 से 6 बजे तक उपलब्ध

ट्रस्ट सदस्य श्रीमती कांता माहेश्वरी ने बताया कि यह सेवा रविवार को छोड़कर प्रतिदिन शाम 3:30 से 6 बजे तक चलेगी। प्रसूति व महिला रोग विशेषज्ञ डा. सुरभि धाकरे गर्भवतियों को प्रसूति पूर्व सावधानियों, पोषण और महिला रोगों से बचाव संबंधी परामर्श देंगी। सेवा शुल्क मात्र 50 रुपये निर्धारित किया गया है।

श्रीमती निधि अग्रवाल ने बताया कि आगरा की जानी-मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक भी हफ्ते में एक दिन सेवा देंगी। कई डॉक्टरों ने इसके लिए अपनी सहमति दे दी है।

दूसरे चरण में योग व संस्कार प्रशिक्षण

डा. सुनीता गर्ग ने कहा कि दूसरे चरण में अरबिंदो सोसाइटी और जैन सोसाइटी के सहयोग से गर्भधारण से लेकर प्रसूति तक के प्रत्येक माह की योग शिक्षा और गर्भाधान संस्कार प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही जल्द ही गर्भाधान फार्मेसी सेवा भी शुरू होगी।

मदर मिल्क बैंक’ की स्थापना की तैयारी

राजीव जैन ने बताया कि आगरा और आसपास के मैटरनिटी होम्स के सहयोग से यहां ‘मदर मिल्क बैंक’ भी स्थापित की जाएगी, जिससे किसी कारणवश मां का दूध उपलब्ध न होने पर नवजात शिशुओं का जीवन सुरक्षित रहे।

इस अवसर पर श्रीमती अंजू जैन, श्वेता गर्ग, नरेन्द्र अग्रवाल, सीए अंकुर अग्रवाल और मीडिया प्रभारी नंदकिशोर गोयल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

SP_Singh AURGURU Editor