संघ के पथ संचलन में बंदूक और तलवारें भी दिखीं

आगरा। अपनी स्थापना दिवस के मौके पर दशहरा के दिन निकाले गए पथ संचलन में कुछ स्वयंसेवकों के कंधों पर तलवारें और बंदूक भी दिखी। वैसे ज्यादातर स्वयंसेवक गणवेश का हिस्सा दंड (डंडा) लेकर ही चल रहे थे।

Oct 12, 2024 - 13:22
 0
संघ के पथ संचलन में बंदूक और तलवारें भी दिखीं
आगरा में दशहरा पर निकले पथ संचलन में तलवार और बंदूक लेकर चलते आरएसएस के स्वयंसेवक।

आरएसएस की ओर से शहर में 12 पथ संचलन निकाले गए थे। इनमें से एक पथ संचलन में एक साथ कदमताल करते स्वयंसवेकों में से कुछ के कंधे पर तलवारें दिख रहीं थीं जबकि एक स्वयंसेवक के कंधे पर बंदूक थी। अन्य स्वयंसेवक दंड धारण कर ही चल रहे थे। 

बता दें कि संघ के स्वयंसेवक शस्त्र पूजन कर पथ संचलन निकालते हैं। जिन स्वयंसेवकों के पास लाइसेंसी हथियार होते हैं, वे उनका पूजन करते हैं। माना जा रहा है कि बंदूक लेकर चल रहा स्वयंसेवक शस्त्र पूजन के बाद अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर पथ संचलन में शामिल हो गया था। 

संघ नेतृत्व की ओर से इस बार स्वयंसेवकों को हिदायद दी गई थी कि वे पथ संचलन में तलवार लेकर न चलें, लेकिन भी कुछ उत्साही स्वयंसेवक तलवार लेकर चले। बता दें कि संघ के स्वयंसेवकों के गणवेश में शस्त्र के रूप में दंड (लाठी) का प्रावधान है।

SP_Singh AURGURU Editor