हरियाली तीज पर नारी अस्मिता समिति ने सजाया तीजोत्सव मंच, गीत-संगीत और तंबोला में झूमीं महिलाएं
आगरा। नारी अस्मिता समिति द्वारा आयोजित तीजोत्सव कार्यक्रम शुक्रवार को होटल ताज हाइट्स, ताज नगरी में हर्षोल्लास और सांस्कृतिक सौंदर्य के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ राधा-कृष्ण चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

कजरी की मधुर धुनों से महका माहौल
पूर्व अध्यक्ष माला गुप्ता और किरण शर्मा ने विषय प्रवर्तन करते हुए तीज के सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। कजरी बाबुल के अंगना जाइयो... गीत की मनमोहक प्रस्तुति दीपिका प्रवीण, मुन्नी गुप्ता, पूनम, नीरज, अनीता और किरण उपाध्याय ने दी। इसके बाद तीज के पारंपरिक श्रृंगार और गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने महिलाओं को भावविभोर कर दिया।
तंबोला और रैंप वॉक बना आकर्षण का केंद्र
हरियाली तीज के उत्सव को विशेष रूप देने के लिए पूनम गुप्ता और ममता गुप्ता ने तीज थीम पर आधारित तंबोला गेम खेलवाया, जिसमें सभी महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया। ग्रामीण परिधान पहने महिलाओं की रैंप वॉक ने उत्सव को पारंपरिक और ग्लैमरस दोनों रंगों में रंग दिया। उपस्थित महिलाओं ने इस मौके पर मौज-मस्ती और गीतों का भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. पंकज मिश्रा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन समिति अध्यक्ष के एन उपाध्याय द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम में मंजू शर्मा, मीतू, रचना, अंजलि, जसविंदर, नीरू, इंदु लता, सुनीता, सरिता, रेनू, चमेली, मीनू, रीना, अंजू, अंजना, कुसुम लता, इंद्रेश, उमा, अंजू, नीलम सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।