इरादतनगर क्षेत्र में पति ने फावड़े से पत्नी की गर्दन काट दी, मौत
आगरा। थाना इरादतनगर के गांव बाग खिन्नी करोंधना में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की फावड़े से प्रहार कर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि केशव कुशवाह का गुजरात में किसी महिला से प्रेम प्रसंग था। इसी बात को लेकर उसका अपनी पत्नी राधा कुशवाह से विवाद हुआ और आवेश में आकर उसने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है।