मान न मान मैं तेरा मेहमान के फेर में गंवाई नौकरी गिरफ्तारी की तलवार लटकी

बेंगलुरू में एक युवक को एक महिला के कपड़ों को लेकर एक्स पर दी गई ऐसिड अटैक की धमकी भारी पड़ गई है। इस धमकी के कारण कंपनी ने उसे नौकरी से तो निकाल ही दिया साथ ही उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

Oct 12, 2024 - 14:11
 0
मान न मान मैं तेरा मेहमान के फेर में गंवाई नौकरी गिरफ्तारी की तलवार लटकी


बेंगलुरू। मान न मान मैं तेरा मेहमान वाली कहावत तो सभी ने सुनी होगी। यह कहावत चरितार्थ करने के फेर में बेंगलुरू में एक मार्केटिंग एजेंसी में काम करने वाले  युवक को अपनी नौकरी से तो हाथ धोना ही पड़ा है साथ ही उस पर गिरफ्तारी की तलवार और लटक गई है।

 
निकित शेट्टी नामक यह युवक बेंगलुरू की एटिओस डिजिटल सर्विसेज में काम करता है। बेंगलुरू में ही एक महिला सोशल मीडिया  इंफ्ल्यूएंसर भी इंस्टाग्राम तथा अन्य सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती है। निकित शेट्टी नामक युवक को इस महिला के कपड़ों पर एतराज था। 


निकित शेट्टी ने इस महिला के पति को एक्स पर लिखा कि वह अपनी पत्नी को समझाए कि वह कर्नाटक में अच्छे कपड़े पहना करे। वरना मैं उसके चेहरे पर तेजाब फैंक दूंगा। 


इस महिला के पति ने एक्स पर ही इस धमकी का खुलासा किया और इसकी शिकायत एक्स पर ही कर्नाटक के डीजीपी तथा अन्य पुलिस अधिकारियों को की। पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर निकित शेट्टी की पहचान की तथा उसकी कंपनी को भी इस मामले से अवगत कराया।


कंपनी ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निकित शेट्टी को नौकरी से निकाल दिया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया  कि "हमें बेहद दुख है कि हमारे एक कर्मचारी निकित शेट्टी ने किसी अन्य व्यकित् की कपड़ों की पसंद पर धमकी भरा बयान दिया।

यह व्यवहार हमारी कंपनी के मूल्यों के खिलाफ है। हमने तत्काल प्रभाव से उसकी नौकरी समाप्त कर दी है और उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि उसके कृत्य की जिम्मेदारी तय की जा सके।"