निष्कपट भाव से शिवजी को जल चढ़ाएंगे तो जरूर मिलेगा फल
आगरा। तोता का ताल स्थित खेमेश्वर मंदिर पर शिव महापुराण कथा व्यास पंडित गरिमा किशोरी ने अंतिम दिन की कथा में कहा कि भगवान शिवजी पर एक लोटा जल चढ़ा देने मात्र से ही हमारी सभी इच्छाएं और कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। इसके लिए आवश्यक है कि जब हम जल चढ़ाएं निष्कपट भाव से चढ़ाएं।

कथा व्यास ने कहा कि ज्ञान, धर्म, भक्ति का मूल है। पांच दान यश, मान, कीर्ति, नम्रता, सरल सत्य स्वयं परमात्मा हैं।
सोमवार को भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर अजय माहौर, जितेंद्र त्रिलोकानी, हेमंत भोजवानी, श्याम भोजवानी, जय प्रकाश धर्माणी, लाल मोटवानी, लक्ष्मण भावनानी, आनंद नोतनानी, हर्ष उदासीन, हर्षिल भोजवानी, अजय माहौर, भोपा भाई, राजेश यादव, रवि, नंदलाल, बलवीर सिंह, अमरलाल कटारिया, गोपाल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।