बाह क्षेत्र में आपसी संघर्ष की घटनाएं बढ़ीं

आगरा। बाह क्षेत्र के कई गांव इन दिनों अशांत चल रहे हैं। इन गांवों में जमीन को लेकर फौजदारियां हो चुकी हैं। 2 दिन के अंदर आपसी संघर्ष की तीन घटनाएं हुई हैं, जिसमें कई लोग घायल होकर अस्पताल तक पहुंचे हैं।

Oct 6, 2024 - 19:15
 0
बाह क्षेत्र में आपसी संघर्ष की घटनाएं बढ़ीं
बाह के एक गांव में आपसी संघर्ष में घायल ग्रामीण अस्पताल में उपचार कराते हुए।

खेत के बंटवारे में फौजदारी, तीन घायल

वसई अरेला थाना क्षेत्र के छतौलीपुरा गांव में खेत के बंटवारे को लेकर चला आ रहा विवाद आपसी संघर्ष में बदल गया। संघर्ष इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच न केवल लाठी डंडे चले, अपित कुल्हाड़ी तक का इस्तेमाल किया गया।

आपसी संघर्ष की इस घटना में एक महिला सहित तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से महिला और एक युवक को आगरा के लिए रेफर कर दिया गया है। 

प्रारंभ में पुलिस को सूचना मिली थी कि आपसी संघर्ष के दौरान फायरिंग भी हुई है, लेकिन मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है। पुलिस के समक्ष दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए।

मेड़ काटने का विरोध किया तो सिर फोड़ डाले

बसई अरेला थाना क्षेत्र के बीधापुरा गांव में भी जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच आपसी संघर्ष हो गया। यहां विवाद की वजह खेत की मेड़ काटना रहा। इस संघर्ष में भी एक पक्ष के पिता पुत्र और चचेरा भाई घायल हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा। 

पीड़ित पक्ष के रामबरन ने बताया कि गांव के ही विपक्षी सोनपाल और उसके बेटे उसके खेत की मेड़ काट रहे थे, जिसका विरोध करने पर उसके परिवार पर हमला कर दिया गया। इसमें रामबरन और उसके पुत्र सत्यवीर और भतीजा अनिल को गंभीर चोटें आई हैं। 

किसान बाहर था, दूसरों ने खेत जोत लिया

थाना पिनाहट के गांव मनोना में भी खेत को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जहान सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि जब वह गांव से बाहर था, तब गांव के ही रामसनेही और उसके पारिवारजनों ने उसका खेत जोतकर उस पर कब्जे का प्रयास किया। दहशत में आए पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। 

घर में घुसकर महिला से अभद्रता

कस्बा पिनाहट में भी एक महिला के साथ दबंगों द्वारा गाली गलौज किए जाने और उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी की शिकायत पिनाहट थाने में की गई है। 

पिनाहट के मोहल्ला मार्ग निवासी आराधना पत्नी गुड्डू ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि रात के समय कस्बे के ही मोनू, भोला मंसूरी उसके घर आए और उसके पुत्र तनिष्क के बारे में पूछने लगे। यह लोग झगड़ा पर आमादा थे। महिला को भी गालियां दीं। आसपास के लोगों के आने होने पर बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

SP_Singh AURGURU Editor