सभी मुद्दों का हल कूटनीति से करें ईरान इजरायल-भारत
नई दिल्ली। ईरान के इजरायल पर मिसाइल अटैक और इसके बाद इजरायली पीएम नेतन्याहू की तरफ से दी गई धमकी ने पश्चिम एशिया में बड़े युद्ध की दस्तक दे दी है। वहीं, मौजूदा हालात पर पहली बार भारत ने भी प्रतिक्रिया दी है। पश्चिम एशिया के हालात पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने बातचीत और कूटनीति से मुद्दों को हल करने की अपील की है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हम पश्चिम एशिया में सुरक्षा स्थिति के बिगड़ने से बहुत चिंतित हैं और सभी संबंधित पक्षों से संयम बरतने और नागरिकों की सुरक्षा का आह्वान दोहराते हैं। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में आगे कहा है कि यह महत्वपूर्ण है कि संघर्ष व्यापक क्षेत्रीय आयाम न ले ले और हम आग्रह करते हैं कि सभी मुद्दों को बातचीत और कूटनीति के माध्यम से हल किया जाना चाहिए।
इस बीच दिल्ली में इजरायली दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब्दुल कलाम रोड को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है। मीडिया को भी इजरायली एंबेसी की तरफ जाने और वीडियोग्राफी करने की इजाजत नहीं दी जा रही है। इजरायल पर ईरान के हमले के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव का माहौल है। ऐसे में भारत में इजरायल एंबेसी पर किसी भी साजिश को रोकने के लिए दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।