आईवीआरआई बरेली में 2 नवंबर को सजेगा डॉग शो: शालीनता, कौशल और इंसान–पशु के रिश्ते का उत्सव

-आरके सिंह- बरेली। आईसीएआर–भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान का रोहिलखंड केनेल क्लब एक रोमांचक आयोजन की तैयारी में है। आगामी 2 नवंबर को बरेली स्थित आईवीआरआई परिसर में बहुप्रतीक्षित डॉग शो का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन कुत्तों की शालीनता, कौशल, चपलता और मनुष्य के साथ उनके भावनात्मक जुड़ाव का जीवंत प्रदर्शन होगा।

Oct 30, 2025 - 19:58
 0
आईवीआरआई बरेली में 2 नवंबर को सजेगा डॉग शो: शालीनता, कौशल और इंसान–पशु के रिश्ते का उत्सव

वन्य जंतु विभाग के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. ए.एम. पावड़े ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि यह कार्यक्रम केवल कुत्तों की पूंछ हिलाने और ट्रॉफी जीतने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसका उद्देश्य वैज्ञानिक कुत्ता प्रबंधन, पशु कल्याण और जूनोटिक रोगों की रोकथाम के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

उन्होंने बताया कि यह आयोजन वन हेल्थ विज़न की भावना को सशक्त करेगा, जिसमें पशु, मानव और पर्यावरण के बीच सामंजस्य और स्वास्थ्य की एकजुटता को बढ़ावा देना है।

डॉग शो की विशेषताएं वंशावली परेड, आज्ञाकारिता परीक्षण, चपलता प्रदर्शन आदि होंगी। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से कुत्तों की सुंदरता, अनुशासन और बुद्धिमत्ता का शानदार प्रदर्शन होगा। छात्रों और युवा पशु चिकित्सकों को इस आयोजन में कुत्तों की देखभाल, स्वास्थ्य मूल्यांकन और जिम्मेदार स्वामित्व का व्यावहारिक अनुभव मिलेगा, जिससे उनका वैज्ञानिक दृष्टिकोण और पशुओं के प्रति करुणाभाव मजबूत होगा।

पालतू पशु प्रेमियों, पेशेवरों और आम जनता की भागीदारी के साथ, यह डॉग शो एक ऐसा दिन साबित होगा जो आनंद, शिक्षा और सामुदायिक एकता का प्रतीक बनेगा। डॉ. पावड़े ने कहा कि स्वस्थ पशु ही स्वस्थ समाज और स्वस्थ पृथ्वी की नींव हैं।

SP_Singh AURGURU Editor