जगदीशपुरा पुलिस ने दो लुटेरे पकड़े, एक को लगी गोली
आगरा। थाना जगदीशपुरा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी है। इनके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा भी बरामद किया है। इन्हीं बदमाशों ने पिछले बुधवार को एक लूट को अंजाम दिया था।

जगदीशपुरा पुलिस ने एक सूचना के आधार पर एक ऒटो की तलाश शुरू की जिसमें दो लुटेरों की मौजूदगी थी। घिरने पर ऒटो सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में अमित नाम के बदमाश के पैर में गोली लग गई। उसका साथी दीपक मौके से भागने लगा तो पुलिस ने पीछा कर उसे भी पकड़ लिया।
पुलिस का कहना है कि इन्हीं लुटेरों ने दो दिन पहले महिला से पर्स लूट लिया था। गोली लगने से घायल बदमाश अमित पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। ये दोनों बदमाश ऒटो में सवार होकर वारदातों को अंजाम दिया करते थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर अब तक की गई वारदातों के बारे में जानकारी कर रही है।