अकोला के स्टेडियम को किट और सिंथेटिक ट्रैक दिलाएंगे जयंत

आगरा। केंद्रीय मंत्री एवं रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अकोला के स्टेडियम और कुश्ती अखाड़े में कुश्ती किट एवं सिंथेटिक मैट की सुविधा जल्द उपलब्ध कराने का वायदा यहां के पहलवानों से किया है।j

Sep 23, 2024 - 12:10
 0
अकोला के स्टेडियम को किट और सिंथेटिक ट्रैक दिलाएंगे जयंत

भरतपुर में जन कौशल संवाद एवं नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में पहुंचे जयंत चौधरी ने आगरा के पहलवानों और अन्य लोगों को यह भरोसा तब दिया जब उन्हें इस आशय का एक ज्ञापन दिया गया। उन्हें बताया गया कि अकोला के सरकारी स्टेडियम और  नत्थू सिंह पहलवान द्वारा संचालित कुश्ती अखाड़े में खिलाड़ियों को सुविधाओं की दरकार है। सांसद निधि से यह काम कराया जाए। 

भरतपुर में सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने उनका नागरिक अभिनंदन किया, जिनमें आगरा के लोग भी शामिल थे।

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर के नेतृत्व में भरतपुर गए लोगों में चौधरी गोपीचंद, किसान प्रकोष्ठ के नवनियुक्त ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष उद्घोष राणा, ब्रज क्षेत्र महामंत्री चौधरी बाबूलाल प्रधान, सुरेंद्र सिंह रावत, पहलवान राहुल चाहर, गोपाल चाहर, लोकेंद्र चाहर, इमरान खान, महावीर चाहर, मोहर सिंह, सुमित चाहर, तेजवीर सिंह, सुरेंद्र चाहर आदि शामिल थे।

SP_Singh AURGURU Editor