बाह में सरेराह जेवरात लूटे, राहगीरों ने एक बदमाश पकड़ा

बाह। थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत छदामीमठ गोपाल जी ईट भट्ठे के पास गाड़ी में सवार होकर घर लौटते मां-बेटे को पल्सर सवार तीन बदमाशों ने सरेराह और दिनदहाड़े लूट लिया। बदमाश सोने की चेन और झुमकी लूट ले गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने एक बदमाश को दबोचकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

Jan 29, 2025 - 16:09
 0

-बैंक में गिरवी रखे गहने छुड़ाकर ईको गाड़ी से घर लौट रहे मां-बेटे के साथ हुई लूट की वारदात

चौरंगाहार गांव निवासी पारस पुत्र बदन सिंह ने ने बाह स्थित केनरा बैंक शाखा में अपने जेवरात (सोने की जंजीर और झुमकी) गिरवी रखकर 65 हजार का कर्ज लिया था। बुधवार को दोपहर बदन सिंह केनरा बैंक में पहुंचे और बैंक का लोन अदा कर गिरवी रखे अपने जेवरात छुड़ा लिए। सोने की चेन और झुमकी को अपनी ईको गाड़ी के डैस बोर्ड में रखा और घर के लिए रवाना हो गए। बदन सिंह की मां भी उनके साथ थीं। 

रास्ते में छदामी मठ गोपाल जी ईट भट्ठे के पास पीछे आई काली पल्सर पर सवार तीन बदमाशों ने ईको गाड़ी को रोक लिया। गाड़ी चला रहे युवक से मारपीट करते हुए गाड़ी के डैश बोर्ड में रखे जेवरात (सोने की जंजीर और झुमकी) लूट ली।

इधर मां-बेटे के शोरगुल को सुनकर राहगीर रुक गए और मोके से भागते भागते बदमाशों में से एक को दबोच लिया। दो अन्य बदमाश लूटे गए जेवरात के साथ पल्सर पर सवार भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पकड़े गए बदमाश को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ कर पुलिस दोनों अन्य लुटेरों की तलाश करने में जुट गई है।

माना जा रहा है कि बदमाश बैंक से ही मां-बेटे के पीछे लग गए थे। शायद उन्हें मालूम था कि ईको गाड़ी में जेवरात रखे हुए हैं।

SP_Singh AURGURU Editor