सिंचाई विभाग का जिलेदार और मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
फतेहपुर सीकरी। फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के टीकरी गांव के एक किसान से दस हजार रुपये की रिश्वत लेते सिंचाई विभाग के जिलेदार बनवीर सिंह और मुंशी तारा सिंह को एंटी करप्शन विभाग की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

किसानों की शिकायत पर एंटी करप्शन ने पूरी प्लानिंग की। सोमवार को आगरा से पहुंची टीम ने शाम चार बजे के करीब जिलेदार बनवीर सिंह और मुंशी तारा सिंह को एफएस ब्रांच मंडीगुड ऑफिस पर दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों को टीम अपने साथ ले गई। इस कार्रवाई से नहर विभाग के स्टाफ में खलबली मच गई।