सिंचाई विभाग का जिलेदार और मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

फतेहपुर सीकरी। फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के टीकरी गांव के एक किसान से दस हजार रुपये की रिश्वत लेते सिंचाई विभाग के जिलेदार बनवीर सिंह और मुंशी तारा सिंह को एंटी करप्शन विभाग की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

Jan 27, 2025 - 22:56
 0
सिंचाई विभाग का जिलेदार और मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

एफएस ब्रांच मंडी गुड पर तैनात जिलेदार बनवीर सिंह और मुंशी तारा सिंह के खिलाफ एंटी करप्शन में टीकरी निवासी किसान शैलेंद्र पुत्र राजवीर सिंह और कुलदीप पुत्र श्यामवीर सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जिलेदार और मुंशी नहर काटने के नाम पर उनसे दस हजार रुपये मांग कर रहे हैं। धमकी दे रहे हैं कि पैसे न दिए तो मुकदमा दर्ज करा देंगे और उन्हें जेल जाना पड़ेगा। 

किसानों की शिकायत पर एंटी करप्शन ने पूरी प्लानिंग की। सोमवार को आगरा से पहुंची टीम ने शाम चार बजे के करीब जिलेदार बनवीर सिंह और मुंशी तारा सिंह को एफएस ब्रांच मंडीगुड ऑफिस पर दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों को टीम अपने साथ ले गई। इस कार्रवाई से नहर विभाग के स्टाफ में खलबली मच गई।

SP_Singh AURGURU Editor