कैलाश मंदिर रोड चौड़ा होगा, पेड़ और लाइट लगेंगी, 307 लाख रुपये जारी
आगरा। राष्ट्रीय राजमार्ग से कैलाश मंदिर जाने वाले मार्ग को वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। कैलाश मंदिर कॊरीडोर के विकास का काम तीन चरणों में किया जाएगा। हाईवे से कैलाश मंदिर जाने वाले मार्ग के विकास के लिए 384.56 लाख रुपये की धनराशि में से 307.64 लाख रुपये अवमुक्त हो गए हैं। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए।

-तीन चरणों में पूरे होने हैं कैलाश मंदिर कॊरिडोर के काम, एक घाट तैयार, दूसरे बड़े घाट का निर्माण जल्द
जिलाधिकारी ने बताया कि कैलाश मंदिर कॉरिडोर विकास के पहले चरण में लगभग 4.11 करोड़ रुपये की लागत से मुख्य द्वार का निर्माण और यमुना नदी किनारे घाट का निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। दूसरे चरण में लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से दूसरे बड़े घाट का निर्माण, भण्डार गृह, पाथवे, नाली, यमुना दर्शन स्थल, सोलर पावर सिस्टम और स्टोन बैंच का निर्माण किया जाएगा। तीसरे चरण में पार्किंग, स्ट्रीट लाइट, घाट का सौंदर्यीकरण, फर्नीचर, कियोस्क, डेकोरेटिव लाइटिंग आदि कार्य शामिल हैं।