बठिंडा कोर्ट में पेश हुईं कंगना रनौत, 83 वर्ष की महिला किसान महेंद्र कौर से मांगी माफी

फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत को आखिर किसान महिलाओं के अपमान के मामले में बठिंडा कोर्ट में पेश होना ही पड़ा। 83 वर्षीय किसान महिला श्रीमती महेंद्र कौर से उन्होंने कोर्ट और मीडिया के सामने सार्वजनिक माफी मांगी। यह वही मामला है जिसमें कंगना ने किसान कानूनों के विरोध में आंदोलन के दौरान अभद्र टिप्पणी की थी।

Oct 27, 2025 - 22:37
 0
बठिंडा कोर्ट में पेश हुईं कंगना रनौत, 83 वर्ष की महिला किसान महेंद्र कौर से मांगी माफी

बठिंडा (पंजाब)। चार साल पुराने विवादास्पद मानहानि मामले में आखिरकार हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज बठिंडा की स्थानीय अदालत में पेश हो गईं। कंगना ने कोर्ट के समक्ष 83 वर्षीय किसान महिला श्रीमती महेंद्र कौर से माफी भी मांगी।

यह मामला नवंबर 2021 का है, जब केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में देशभर के किसान दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे थे। इसी दौरान कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने लिखा था कि धरने में बैठी महिलाएं 100 रुपये और एक साड़ी लेकर आई हैं।

कंगना के इस बयान से देशभर के किसान संगठनों में रोष फैल गया था। इसी के चलते पंजाब की वरिष्ठ किसान महिला महेंद्र कौर (83) ने 2022 में कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था।
कोर्ट ने फरवरी 2022 में कंगना को पेश होने के आदेश दिए थे, लेकिन वह लगातार पेश नहीं हुईं। उन्होंने पहले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में राहत की याचिका दायर की, लेकिन दोनों ही जगह उन्हें निराशा हाथ लगी। सुप्रीम कोर्ट ने तो यहां तक कहा कि या तो याचिका वापस लो, या हमें कार्रवाई करनी पड़ेगी।

इसके बाद बठिंडा कोर्ट ने 29 सितंबर 2025 को एसएसपी बठिंडा को पत्र लिखकर कंगना को 27 अक्टूबर 2025 को पेश कराने के निर्देश दिए थे।
अंततः कोर्ट के आदेश पर कंगना को पेश होना ही पड़ा। उन्होंने अदालत में और मीडिया के सामने महेंद्र कौर से माफी मांगते हुए कहा कि उनकी बात का गलत अर्थ निकाला गया था और उनका किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का उद्देश्य नहीं था।

इस माफी के बाद अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए तिथि तय की है। किसान संगठनों ने इसे सत्य की जीत बताया है और कहा कि भले देर हुई, पर न्याय मिला।

SP_Singh AURGURU Editor