आगरा के कई शिक्षकों को कर्मयोगी सम्मान
आगरा। एडूलीडर्स यूपी द्वारा ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक समारोह में आगरा के कई शिक्षकों के साथ ही प्रदेश के 200 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

आगरा के सम्मानित शिक्षकों में अकोला के कम्पोजिट विद्यालय बल्हैरा के शिक्षक बहोरन सिंह, राजकीय शिशु प्रशिक्षण महाविद्यालय की रिचा पंडित, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता डा. मनोज कुमार वार्ष्णेय, प्राथमिक विद्यालय कछपुरा सरेंडा खेरागढ़ के सतीश कुमार, कम्पोजिट विद्यालय नगला सूरजभान के विकास शर्मा, प्राथमिक विद्यालय नगला पैमा के शिक्षक श्रीकांत कुलश्रेष्ठ शामिल हैं।
इन सभी शिक्षकों को कर्मयोगी पुरस्कार पद्मश्री मनोज जोशी एवं यूपी सरकार के मंत्री बृजेश सिंह जी ने प्रदान किया।
यह सम्मान समारोह ग्रेटर नोएडा के होटल जिंजर में किया गया। इस कार्यक्रम में 15 डायट प्रवक्ता, बेसिक एवं माध्यमिक के राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त शिक्षकों सहित 200 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया।
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एडूलीडर्स यूपी द्वारा हेमा फाउंडेशन एवं आरआर ग्लोबल मुंबई के सहयोग से यह कार्यक्रम शैक्षिक उन्नयन के लिए आयोजित किया गया था।