केसी त्यागी का जदयू प्रवक्ता पद से इस्तीफा
नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने निजी कारणों से प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया है। इससे बिहार में जदयू को झटका लग सकता है। उनकी जगह अब राजीव रंजन प्रसाद जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता होंगे। पार्टी के महासचिव आफाक अहमद खान ने आज पत्र जारी कर इसकी सूचना दी है।

पार्टी के महासचिव आफाक अहमद खान ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राजीव रंजन प्रसाद को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। केसी त्यागी जदयू के कद्दावर नेता माने जाते रहे हैं। वह नीतीश कुमार के काफी करीबी भी हैं। हर मुद्दे पर वह बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए भी प्रसिद्ध हैं।
केसी त्यारी का इस्तीफा बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हुआ है, जिसे जदयू के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। बताया जाता है कि सीएम नीतीश आजकल पार्टी को लेकर काफी सक्रिय हैं और संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार पदाधिकारियों में बदलाव कर रहे हैं। बिहार विधानसभा का चुनाव अगले साल होने वाला है। माना जाता है कि इस मौके पर केसी त्यागी ने इस्तीफा दे दिया है, जिसका नुकसान पार्टी को चुनाव में हो सकता है।
बताया जाता है कि नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से केसी त्यागी के बयानों से संतुष्ट नहीं थे। एक तो केसी त्यागी ने अग्निवीर योजना को वापस लेने की मांग कर दी थी, वहीं, उन्होंने इस्राइल मामले में विपक्ष के साथ सुर मिलाया था। उन्होंने केंद्र सरकार से भी कहा था कि वह इस्राइल को हर तरह की मदद तत्काल रोक दे। इससे जदयू में तरह-तरह की चर्चाएं थीं।