केजरीवाल के इस्तीफे एलान जुर्म का इकबालिया बयान- सुधांशु त्रिवेदी
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि जेल से बाहर आकर ही केजरीवाल ने इस्तीफे की बात क्यों की ? उनके इस्तीफे का ऐलान जुर्म का इकबालिया बयान है। ये पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो दो मंत्रियों के साथ अपनी ही जेल में रहे हैं। इसके बाद भी उन्होंने पद नहीं छोड़ा। उन्होंने नैतिकता का ध्यान नहीं रखा। इसके साथ ही बीजेपी ने पूछा आखिर केजरीवाल को इस्तीफे के लिए 48 घंटे का समय क्यों चाहिए? आखिर इसके पीछे का क्या राज है?

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भारत की राजनीति की नई नवेली पार्टी के स्वघोषित कट्टर ईमानदार जेल से बाहर आकर स्वागत करा रहे हैं। इसके बाद भी उन्होंने पद नहीं छोड़ा। उन्होंने नैतिकता का ध्यान नहीं रखा। अपनी जेल से बाहर आकर आतिशबाजी हुई। उनकी ही सरकार ने आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया है और उनके ही मुख्यमंत्री ने नियमों का उल्लघंन किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि एक भ्रष्टाचार का आरोपी गुनहगार वीर भगत सिंह के नाम का इस्तेमाल कर रहा है, इससे ज्यादा पीड़ादायक क्या होगा? भ्रष्टाचार के आरोपी मुख्यमंत्री ने शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिष्ठा को धूल में मिलाने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि आपने जेल में तो इस्तीफे की बात की नहीं। बाहर आकर इस्तीफे की बात क्यों की। उसमें भी आपको 48 घंटे का समय चाहिए। आखिर इन दो दिनों में क्या-क्या सेटल करना है। आप देश के पहले मुख्यमंत्री हैं, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने फाइल साइन करने, कार्यालय जाने से रोक लगाई है। जब कोई सरकारी काम नहीं करना तो फिर क्या राज है जिसके लिए 48 घंटे की मांग की जा रही है।