नगर भ्रमण पर निकलेंगे खाटू नरेश, देंगे भक्तो को दिव्य दर्शन
आगरा। श्री दाऊजी महाराज खाटू श्याम मंदिर में 8 दिन तक होली की खुमारी छाएगी। कटरा जोगीदास ताजगंज स्थित खाटू श्याम मंदिर में 6 से 13 मार्च तक फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

ताजगंज के खाटू श्याम मंदिर में बिखरेंगे फागुन के रंग
6 मार्च को शोभायात्रा से शुरू होगा फाल्गुन मेला महोत्सव
शनिवार को मंदिर परिसर में श्री दाऊजी महाराज खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियो ने फाल्गुन मेला महोत्सव के आमंत्रण पत्र का विमोचन किया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजू गोयल ने बताया कि फाल्गुन महोत्सव की शुरूआत मंदिर से 6 मार्च को खाटू नरेश की शोभायात्रा से होगी। मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी व फूलों से सजाया जाएगा। हर रोज फूल बंगले का आयोजन होगा। रंग भरनी एकादशी पर सुबह श्याम चाकरी परिवार बाबा की पालकी निकलेगा और शाम को चन्दन और इत्र की होली होगी। सभी श्यामप्रेमी फागुन महोत्सव का भक्तिमय आनन्द लेने के लिए आमंत्रित हैं।
सचिव मयंक अग्रवाल ने बताया कि मंदिर कि शोभायात्रा में श्याम बाबा के डोले संग झांकियों, पंजाबी ढोल-नगाड़ों समेत यात्रा पुरानी मंडी से शुरू होकर श्याम लाल मार्ग, गुम्मट, नंदा बाजार, कैरेट बाजार, हनुमान चौक होते हुए खाटू श्याम मंदिर पर पहुंचेगी। श्यामप्रेमी बैंड- बाजों संग भक्त 1100 निशान लेकर यात्रा में शामिल होंगे। मार्ग में 18 स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत होगा। शोभायात्रा में महाकाल की संजीव झांकी आकर्षण का केंद्र होगी। इस अवसर पर संरक्षक कृष्ण मुरारी अग्रवाल, राजेश गुप्ता, संजीव पोरवाल, नितिन गुप्ता, प्रदीप राठौर, महंत पिंटू मिश्रा, अजय राठौर, दीपक मंगल, अंकित अग्रवाल, आशु गोयल, परिवेश अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, नम्रता अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
फागुन मेला महोत्सव के कार्यक्रम
6 मार्च : शोभायात्रा
7 मार्च: फूलो की होली
8 मार्चः टॉफी चॉकलेट की होली
9 मार्च: मेहंदी की होली
10 मार्च: चंदन-इत्र की होली और नगर भ्रमण यात्रा
11 मार्चः मधुर संकीर्तन
12 मार्च: मेवे की होली
13 मार्च: गुलाल की होली