लेखपाल को रिश्वत चाहिए थी, एंटी करप्शन टीम ने धर दबोचा
यूपी के अलीगढ़ जिले में एंटी करप्शन टीम अच्छा काम कर रही है। टीम ने इगलास तहसील में एक लेखपाल को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। इससे पहले दो और कर्मचारी पकड़े जा चुके हैं।

इगलास। तहसील के लेखपाल सिपाही राम यादव को एंटी करप्शन टीम ने दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। इसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जमीन की पैमाइश के नाम पर यह लेखपाल एक किसान से रिश्वत ले रहा था।
गिरफ्तार लेखपाल के खिलाफ अलीगढ़ के थाना मडराक में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इगलास क्षेत्र के गांव वास टोडा के किसान की छह बीघा जमीन है। इसमें से एक बीघा पर गांव के ही व्यक्ति ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। इसकी शिकायत किसान से की थी। तहसीलदार ने गांव के लेखपाल सिपाही राम यादव किसान की जमीन की पैमाइश कर समस्या समाधान के निर्देश दिए थे।
तहसीलदार के निर्देश के बाद भी लेखपाल ने इस शिकायत का समाधान नहीं किया। संबंधित किसान लेखपाल से मिला तो उसने इस काम के लिए किसान से 15 हजार रुपये की मांग की। बाद में 10 हजार रुपये में बात तय हुई। इधर किसान ने एंटी करप्शन थाने में लेखपाल की डिमांड के बारे में शिकायत कर दी।
एंटी करप्सन टीम ने लेखपाल के लिए जाल बिछाया। टीम के बताए अनुसार किसान इगलास तहसील में पहुंचा और लेखपाल को दस हजार रुपये दे दिए। सब कुछ देख रही एंटी करप्शन की टीम ने उसी समय लेखपाल को रंगेहाथ दबोच लिया और मडराक थाने ले गए।
मडराक थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि लेखपाल के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इससे रिश्वत के 10 हजार रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं। मुकदमा एंटी करप्शन थाने में स्थानांतरित किया जा रहा है। आज लेखपाल को अदालत में पेश किया जा रहा है। इगलास में एंटी करप्शन टीम की यह तीसरी कार्यवाही है। इससे पहले कानूनगो व अमीन को रिश्वत लेते हुए पकड़ा जा चुका है।