डॊ. एमएल पुरसनानी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

आगरा। एसएन मेडिकल कॊलेज के मेडिसिन विभाग के पूर्व डाइरेक्टर एवं पूर्व विभागाध्यक्ष डा. एमएल पुरसनानी को यूपी आरआरएसडीआई (डायबिटीज) कान्फ्रेंस में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Feb 4, 2025 - 21:41
 0
डॊ. एमएल पुरसनानी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
कान्फ्रेंस में डॊ. एमएल पुरसनानी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान करते प्रो. (डॊ.) डीके हाजरा एवं अन्य चिकित्सक।

डॊ. पुरसनानी को यह अवार्ड उत्कृष्ट प्रशिक्षण कार्य एवं डायबिटीज के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया गया है। 

वर्तमान में वह सीनियर कंसल्टेंट एवं डायबिटीज विशेषज्ञ के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं।

SP_Singh AURGURU Editor