अछनेरा में सड़क पर बिखरी पड़ीं शराब की बोतलों की लूट मच गई
आगरा। अछनेरा थाना क्षेत्र में कुकथला के पास शराब के शौकीनों की उस समय उड़कर लग गई जब मैक्स पिकअप गाड़ी पलट गई। इस गाड़ी में शराब की बोतलें भरी हुई थीं। लोगों को जब इसका पता चला तो शराब की बोतलों की लूट सी मच गई। देखते ही देखते लगभग डेढ़ लाख रुपये कीमत की शराब की बोतलें लोग ले उड़े।

-मौका देख लोग देखते ही देखते डेढ़ लाख रुपये की शराब की बोतलें ले उड़े
यह शराब अछनेरा में शराब की दुकान पर ले जाई जा रही थी। शराब की दुकान के मालिक जगदीश सिंह ने बताया कि रास्ते में गाड़ी पलटने पर बड़ी संख्या में शराब की बोतलें लूटी गई हैं। उनका लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
सूचना पर आबकारी कर्मचारी और अछनेरा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। परचून दुकानदार व्यापारी ने शराब को लूटकर ले जाने के आरोप लगाए हैं।