सुल्तानपुर में 50 लाख की लूट

सुल्तानपुर। बल्दीराय थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर गांव में बुधवार शाम तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर करीब 50 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने घर में मौजूद महिलाओं को डराकर चाकू की नोंक पर गहने और नकदी लूट ली।

Oct 2, 2024 - 23:59
 0
सुल्तानपुर में 50 लाख की लूट

चाकू के हमले से महिला घायल

घटना के दौरान अंसार हुसैन की बहू मेहनाज फातमा का बदमाशों से सामना हुआ। बदमाशों ने उनके गले पर चाकू रख दिया और विरोध करने पर उन पर हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गईं। इस दौरान दूसरी बहू, फूलजहां, जो नमाज पढ़ रही थीं, को भी धमकाकर बदमाशों ने अलमारियों में रखे गहने और नकदी लूट ली।

पुलिस ने शुरू की जांच

सूचना मिलते ही सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत और थानाध्यक्ष आरबी सुमन मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं और रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घायल महिला का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

परिजनों का बयान 

परिजनों के अनुसार, बदमाश लगभग 50 लाख रुपये की संपत्ति लेकर फरार हो गए हैं। घटना के समय 90 वर्षीय सास किशोरी बानो भी घर में मौजूद थीं, लेकिन उन्हें वारदात की कोई भनक नहीं लगी। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।