मथुरा रेल हादसा: दिल्ली जाने वाली 30 से अधिक ट्रेन का रूट बदला

मथुरा में मालगाड़ी के डिरेलमेंट के बाद अभी तक ट्रैफिक सुचारु नहीं हो सका है। अभी ट्रैक से भारी भरकम बोगियों को हटाने का काम चल रहा है। इसके कारण दल्ली की ओर जाने वाली तीस से अधिक ट्रेन का रूट बदला गया है।

Sep 19, 2024 - 13:44
 0
मथुरा रेल हादसा: दिल्ली जाने वाली 30 से अधिक ट्रेन का रूट बदला


आगरा।  बीती रात वृंदावन में हुए  रेल हादसे के बाद रेलवे प्रशासन द्वारा मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने का काम किया जा रहा है। रेलवे की मंशा है कि जल्द से जल्द ट्रैक से डिब्बों को हटाकर ट्रैफिक सुचारु किया जाए। 


इस हादसे के कारण मथुरा से दिल्ली जाने वाली 30 से अधिक ट्रेन के रूट को बदल दिया गया है। इस हादसे मे कई पटरी भी प्रभावित हुई हैं। 


रेलवे के जीएम उपेंद्र जोशी सहित अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर डेरा डाले हुए हैं। मालगाड़ी की भारी बोगियों को क्रेन से हटाया जा रहा है। जहां ड्रिलमेंट हुआ है वहां एआरटी आगरा तथा एआरटी दिल्ली द्वारा काम किया जा रहा है।

मालगाड़ी कोयला लेकर पानीपत के लिए जा रही थी। वृंदावन स्टेशन से लगभग 500 मीटर आगे खंभा नंबर 1408 पर 25 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। 


रेलवे के जीएम उपेंद्र जोशी ने बताया कि रेलवे के पास ट्रेन के जाने के लिए एक पटरी है, जिससे ट्रेनों को रवाना किया जा रहा है। पहली प्राथमिकता ट्रैक से डिब्बों को हटाकर ट्रैफिक सुचारु करना है। इस हादसे की जांच के लिए एक कमेटी बनायी जाएगी जो जांच रिपोर्ट देगी।