सांसद चाहर ने राहुल गांधी को लिया आड़े हाथ, बोले- उनका भाषण घटिया था
आगरा। फतेहपुरसीकरी के भाजपा सांसद राज कुमार चाहर ने आज लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जमकर हमले किए। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर नेता विपक्ष के भाषण को घटिया करार देते हुए कहा कि हम तो समझते थे कि जो बालक बुद्धि कहलाते थे, शायद नेता विपक्ष बनने के बाद उनमें कोई सुधार आया होगा, बुद्धि में कोई श्रेष्ठी हुई होगी, लेकिन बड़ा दुर्भाग्य है कि विपक्ष के नेता को यही पता नहीं होता कि वे किस शब्दावली का प्रयोग कर रहे हैं।

-राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए राज कुमार चाहर ने कांग्रेस पर भी किए प्रहार
-महाकुम्भ के बारे में गलत बोलने के लिए जया बच्चन पर भी प्रहार, सनातन बोर्ड के गठन की मांग उठाई
सांसद चाहर ने कहा कि विपक्ष के नेता ने जो कल भाषण किया, उसमें उन्होंने लॉन्ड्री लिस्ट शब्द प्रयोग किया। उन्होने कहा कि हम देश के भविष्य के लिए काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है कि 2047 तक भारत विकसित बने। उसके लिए बुनियाद रखने का काम मोदी सरकार ने किया है। हम सभी इसी संकल्प के साथ देश को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। इसके विपरीत नेता विपक्ष ने अपने भाषण में डायलॊग डिलीवरी देने का काम किया।
सांसद राजकुमार ने कहा कि 10 वर्ष बाद कांग्रेस पार्टी को लोकसभा में विपक्ष के नेता का दायित्व मिला। एक संवैधानिक पद पर रहने वाले नेता ने जिस प्रकार की ओछी राजनीति करने का काम यहां किया, वह सभी ने देखा। उन्होंने कहा कि भारत की बदनामी करने का ठेका राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने ले लिया है। विदेश में जाएंगे तो वहां भारत को बदनाम करेंगे। संसद के अंदर बोलेंगे तो यहां से भी भारत की बदनामी वाली बातें ही करेंगे।
सांसद चाहर ने कहा कि मुझे लगता है कि विदेश नीति के बारे में नेता विपक्ष को पूरी जानकारी इन्हें नही है। जितना पढ़ा दिया जाता है, उतना वो बोल देते है। हमारे विदेश मंत्री अमेरिका में महत्वपूर्ण कामों के लिए गए, उसे भी इन्होंने अलग प्रकार से जोड़ने का काम किया ताकि देश की बदनामी दुनिया में हो।
चाहर ने कहा कि अभी 2024 के को लेकर इन्होंने विदेश में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टिप्पणियां कीं कि ये चुनाव स्वतंत्र नही थे। ये कंट्रोल्ड थे। किसी के द्वारा संचालित थे। जब ये कंट्रोल्ड थे तो कांग्रेस के 99 सांसद कैसे जीत आए। यही नहीं, ये लोग चुनाव आयोग की विदेश में जाकर बदनामी करते हैं। सदन में भी चुनाव आयोग से लेकर सरकार के ऊपर अनर्गल टिप्पणी करते हैं।
सांसद चाहर ने कहा कि नेता विपक्ष ने अपने भाषण में 34 बार चाइना का नाम लिया। राहुल गांधी बताएं कि चाइना से उनका क्या रिश्ता है। जनता भी जानना चाहती है कि चाइना में कितनी बार सोनिया गांधी का जाना हुआ। 2014 से अब तक कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी कितनी बार चाइना गए। क्या वो सरकार से अनुमति लेकर गए। नेता विपक्ष की इससे छोटी कोई बात नहीं हो सकती जिसमें उन्होंने पीएम और सेना के बीच मतभेद की बात कही।
सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को कमजोर किया है, खासकर रक्षा क्षेत्र में। उन्होंने कहा कि 1962 में चीन के साथ युद्ध में कांग्रेस पार्टी की नीतियों के कारण देश को हार का सामना करना पड़ा।
श्री चाहर ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने चीन के पक्ष में जाकर खड़े हुए और भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता की पेशकश को ठुकरा दिया। चाहर ने कांग्रेस पार्टी से माफी मांगने की मांग की और कहा कि आज कश्मीर में जो हालात हैं वे भी नेहरू जी की देन हैं। पूरा कश्मीर जब हमारे पास आने जा रहा था तभी नेहरू जी यूएन में जाकर युद्ध विराम की घोषणा कर आए।
राजकुमार चाहर ने कहा कि मुंह छिपाने, कंधा झुकाने, मुंह नीचे करने और सिर नीचे झुकाकर चलने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो 56 इंच का सीना चौड़ाकर पूरे देश व दुनिया के अंदर भारत को मजबूती से स्थापित करने का काम किया है।
चाहर ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के बारे में गलत टिप्पणी की है। आरएसएस दुनिया का सबसे बड़ा गैर-राजनीतिक संगठन है और देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अगर संघ को समझना चाहते हो तो संघ में शाखा जाइए। भारत रत्न श्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी संघ के स्वयंसेवक थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संघ के प्रचारक के रूप में काम किया है।
चाहर ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपनी नीतियों की समीक्षा करनी चाहिए और देश के हित में काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपने नेताओं की गलतियों के लिए माफी मांगनी चाहिए और देश के साथ सहयोग करना चाहिए।
श्री चाहर ने सपा सांसद जया बच्चन पर तीखा हमला करते हुए कहा वो प्रयागराज की बहू हैं, फिर भी झूठी बातें बोलकर पवित्र संगम में लाशें होने से जल दूषित होने का झूठा आरोप लगा रही हैं। ये निंदनीय है। सांसद चाहर ने कहा कि वक़्फ़ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड भी सरकार के द्वारा बनाया जाना चाहिए।