पूर्व सीएम बेअंत सिंह का हत्यारा दिल्ली से फिर पंजाब की जेल में जाना चाहता है
नई दिल्ली। आतंकवादी जगतार सिंह हवारा ने खुद को दिल्ली से पंजाब के किसी जेल में ट्रांसफर करने की मांग की है। इस बाबत उसने एक अर्जी सुप्रीम कोर्ट में दी है। सुप्रीम कोर्ट ने हवारा की याचिका पर दिल्ली, पंजाब और केंद्र सरकार से जवाब मांगा है।

हवारा को 1995 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा मिली हुई है और वह फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। बब्बर खालसा से जुड़ा आतंकवादी हवारा 2004 में चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में सुरंग बनाकर अपने दो साथियों के साथ भाग निकला था। हालांकि 2005 में उसे दिल्ली में दोबारा गिरफ्तार किया गया। तब से वह तिहाड़ जेल में है।