नए कमिश्नर ने चार्ज संभाला, आगरा में पुराना अनुभव काम आएगा  

आगरा। किसानों से जुड़े मामलों का हर संभव समाधान खोजा जाएगा। यातायात नियमों का पालन कराने और सफाई व्यवस्था सहित अन्य मामलों पर भी काम किया जाएगा। प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए विकास कार्यों और निर्माणाधीन योजनाओं को समय से पूरा कराना प्राथमिकता में रहेगा।

Jan 20, 2025 - 17:00
 0
नए कमिश्नर ने चार्ज संभाला, आगरा में पुराना अनुभव काम आएगा   
सोमवार को पदभार ग्रहण करने आगरा पहुंचे नये मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह।

-मंडलायुक्त ने आज कार्यभार संभाला, अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं

आगरा के नवागत मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने आज कार्यभार ग्रहण करने के बातचीत में अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को गति प्रदान करना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा। शासन की कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कराया जाएगा। स्वास्थ्य, शिक्षा और औद्योगिक विकास पर भी उनका फोकस रहेगा। आगरा में पर्यटकों की सहूलियत व सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दिया जाएगा।

इससे पूर्व नवागत मंडलायुक्त ने कमिश्नरी पहुंचकर कार्यभार संभाला। साथ ही अधीनस्थों से मुलाकात की। नवागत मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह आगरा में लंबे समय तक तैनात रहे हैं। वे यहां की मूलभूत समस्याओं से अवगत हैं। साथ ही मंडल के अंदर आने वाले मथुरा के अभी तक डीएम भी रहे हैं। इन दोनों जिलों की समस्याओं को वह भलीभांति जानते भी हैं।

SP_Singh AURGURU Editor