डिफेंस कॉरिडोर से अलीगढ़ में बन रहे उद्योग विकास के नए अवसर

अलीगढ़। उप्र राज्य औद्योगिक निगम (यूपीएसआईडीसी) द्वारा सोमवार को जीटी रोड स्थित होटल रामाडा में आयोजित कार्यशाला में एमएसएमई उद्यमियों को रैंप (एमएसएमई प्रदर्शन को बढ़ाना और तेज करना) योजना और अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

Mar 10, 2025 - 18:10
 0
डिफेंस कॉरिडोर से अलीगढ़ में बन रहे उद्योग विकास के नए अवसर
यूपीएसआईसी द्वारा जीटी रोड स्थित होटल रमाडा में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं मंच पर मौजूद राजकमल यादव एवं अलीगढ़ शहर के प्रमुख उद्यमी।  

- यूपीएसआईसी कार्यशाला में अधिकारियों ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

कार्यशाला का शुभारंभ यूपीएसआईसी के प्रबंध निदेशक राज कमल यादव, संयुक्त महामंत्री गौरव मित्तल, आरके चतुर्वेदी, सुनील पाली, नीरज अग्रवाल, शलभ जिंदल, विनोद गर्ग ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा एमएसएमई पर अन्य उद्योग भी डिपेंड है। उद्योगों को नई तकनीक के साथ सरकार की नीतियों से रूबरू होने की जरूरत है। उन्होंने कहा टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन की उद्यमियों को जरूरत है। नई मशीनों की जानकारी के साथ उद्योगों को विकसित किया जा सकता है। यूपीएसआईडीसी के प्रबंध निदेशक राज कमल यादव ने कहा कि प्रदेश में अब तक कई एमएसएमई उद्यमियों को सब्सिडी का लाभ दिया जा चुका है। एमएसएमई नीति 2022 के तहत आरएएमपी प्रोग्राम, टीयूएस, ईएसजी, जेडईडी और पीएलईडीजीई जैसी योजनाओं के माध्यम से उद्यमियों को वित्तीय सहायता, तकनीकी सहयोग और बाज़ार से जुड़ने के अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि एमएसएमई वन कनेक्ट पोर्टल के माध्यम से भी इन योजनाओं का संचालन किया जाएगा, जिससे एमएसएमईएस को सुविधाजनक तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

लघु उद्योग भारती के संयुक्त महामंत्री गौरव मित्तल ने लघु एवं सूक्ष्म उद्यमियों से अपील की कि वे कौशल विकास करें और योजनाओं के प्रति जागरूक रहें ताकि योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकें।

सभी अतिथियों का स्वागत सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर प्रभात वाजपेई, यूपीएसआईडीसी के वाईपी सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सुपरिटेंडेंट इंजीनियर प्रभात वाजपेई ने दिया। कार्यक्रम का संचालन श्रुति सिन्हा ने किया।

 

 

रैंप: आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम

रैंप की ओर से शताक्षी मिश्रा ने बताया कि रैंप प्रोग्राम को आत्मनिर्भर भारत के विजन के आधार पर विकसित किया गया है। यह विशेष रूप से उन उद्यमियों की मदद के लिए बनाया गया है, जो कोरोना काल में प्रभावित हुए थे। सरकार का उद्देश्य एमएसएमईएस को आर्थिक सहयोग, नई तकनीकों की जानकारी और कौशल विकास का लाभ देना है।

इस मौके पर बिल्डर हार्डवेयर एक्सपोर्टर संगठन के अध्यक्ष आरके चतुर्वेदी ने कहा सरकार उद्यमियों के साथ तत्परता से खड़ी हुई है। अब व्यापारियों को भी सजग होने की जरूरत है जिससे सरकार की योजनाओं और नई नीतियों का लाभ समय से उद्यमियों को मिल सके। डा ताहा फातिमा ने ईएसजी पर अपना वक्तव्य देते हुए कहा एमएसएमई को ईएसजी को समझना होगा।

अलीगढ़ हार्डवेयर एवं लॉक्स इंडस्ट्री के अध्यक्ष सुनील पाली ने कहा कि हमें हर चीज के लिए सरकार की ओर नहीं देखना है। सभी उद्यमियों को संयुक्त रूप से कार्य करना होगा। अपने उद्योग के विस्तार के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करने की जरूरत है।

 

 

इन संस्थाओं की रही सहभागिता

इस अवसर पर प्रमुख रूप से आरके चतुर्वेदी अध्यक्ष बिल्डर हार्डवेयर एक्सपोर्टर संगठन, शलभ जिंदल डिविजनल चेयरमैन आईआईए, सुनील पाली अध्यक्ष अलीगढ़ हार्डवेयर लॉक्स संगठन, विनोद गर्ग एमडी रमाडा, प्रदीप सिंघल फॉर्चून, विनोद गर्ग वरिष्ठ एक्सपोर्टर, हनुमंत राम गांधी अलीगढ़ ब्रास स्टैचू हार्डवेयर सप्लायर, दिनेश शास्त्री औद्योगिक अस्थान संघ समिति, अर्जुन कुमार गोविंल औद्योगिक स्थान उत्पादक समिति, प्रमोद भारद्वाज अलीगढ़ इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरर्स एंड सप्लायर्स एसोसिएशन सहित लघु उद्योग भारती से जुड़े हुए उद्यमी और अलीगढ़ के विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए व्यापारी मौजूद रहे।

 

SP_Singh AURGURU Editor