आगरा के नामी स्कूल की छात्रा के नाम से बनाई अश्लील प्रोफाइल, पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया

आगरा। सोशल मीडिया के दुरुपयोग का एक गंभीर मामला एत्माददौला थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने नामी स्कूल की 15 वर्षीय छात्रा के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील संदेश और तस्वीरें वायरल कर दीं। घटना के बाद छात्रा और उसका परिवार गहरे मानसिक तनाव में हैं।

Oct 31, 2025 - 22:56
 0
आगरा के नामी स्कूल की छात्रा के नाम से बनाई अश्लील प्रोफाइल, पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया

पीड़िता की मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की कोई इंस्टाग्राम आईडी नहीं है, लेकिन किसी ने उसकी तस्वीरों और नाम का दुरुपयोग कर नकली प्रोफाइल तैयार की।

इस फेक अकाउंट से लगातार अश्लील मैसेज और आपत्तिजनक पोस्ट साझा की जा रही हैं, जिससे छात्रा की छवि धूमिल हो रही है और स्कूल के अन्य छात्रों के बीच उसकी मानसिक स्थिति प्रभावित हुई है। पीड़िता की मां ने आशंका जताई कि आरोपी इस फेक प्रोफाइल का उपयोग कर आगे ब्लैकमेलिंग या आर्थिक शोषण जैसी हरकतें भी कर सकता है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एत्माददौला पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) और अन्य संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस साइबर एक्सपर्ट की मदद से फेक आईडी के आईपी एड्रेस और मोबाइल लिंक का पता लगाने में जुटी है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह घटना सोशल मीडिया सुरक्षा के प्रति बढ़ती लापरवाही और साइबर अपराध के नए रूपों को उजागर करती है। अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर सतर्क निगाह रखें।