आगरा के चित्राहाट में ट्रैक्टर की चपेट से एक मृत, दो घायल
आगरा। थाना चित्राहाट के नाहक इमली गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रोला की चपेट में आने से 55 वर्षीय श्रीकृष्ण निवासी जसवंतनगर की मौत हो गई जबकि दो राहगीर सोनू और बलराम घायल हो गए।

हादसे में मृत श्रीकृष्ण रिश्तेदारी में आया हुआ था और घर के बाहर सड़क किनारे खड़ा हुआ था। इसी दौरान आलू से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉला ने उसको अपनी चपेट में ले लिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। सड़क से गुजरते दो राहगीर सोनू और बलराम घायल हो गए। चालक ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया। मृत श्रीकृष्ण के परिजनों ने जाम लगाने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस ने समझा बुझाकर उन्हें ऐसा करने से रोक लिया। पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दोनों घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।