नशे में विवाद के बाद हुई थी सहायक चिकित्सक की हत्या

बाह। बटेश्वर के सांई शिक्षण संस्थान एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालय के सहायक चिकित्सक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

Aug 31, 2024 - 23:10
Aug 31, 2024 - 23:11
 0
नशे में विवाद के बाद हुई थी सहायक चिकित्सक की हत्या

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने संस्थान के पास रहने वाले नशेड़ी युवक को गिरफ्तार किया। उसने ही चिकित्सक की हत्या की थी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया है। 
पुलिस ने बताया, बृहस्पतिवार की रात को चिकित्सक योगेश और बाबा हरिओम ने चिकित्सालय के अंदर शराब पी। दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया । हरिओम ने आवेश में आकर योगेश के सिर पर पाइप से प्रहार कर दिया। जिससे योगेश की मौत हो गई। हरिओम मानसिक रुप से थोड़ा कमजोर भी है।