गाजियाबाद में अटके पासपोर्ट के मामले आगरा में ही निपटाए जाएंगे
आगरा। प्रधान डाकघर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में में 30 और 31 जनवरी को आयोजित किया जा रहा पासपोर्ट मेला उन आवेदकों के लिए सुनहरा मौका है जिनके पासपोर्ट किन्हीं वजहों से बन नहीं सके हैं। दोनों दिन दो-दो घंटे की अवधि में ऐसे आवेदकों की समस्याओं का निदान इस मेले में किया जाएगा।

आगरा के तमाम ऐसे पासपोर्ट आवेदक हैं, जिनके नये पासपोर्ट सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद भी गाजियाबाद पासपोर्ट ऒफिस से जारी नहीं हो पा रहे हैं। इनमें कुछ नये आवेदक हैं तो कुछ मामले संशोधन के हैं। इनका स्टेटस भी नहीं दिख रहा। ऐसे ही मामलों के निपटारे के लिए ही गाजियाबाद पासपोर्ट ऒफिस द्वारा आगरा में इस मेले का आयोजन किया गया है।
आगरा के प्रधान डाकघर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र पर 30 और 31 जनवरी को दोपहर ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक ऐसे मामलों का समाधान किया जाएगा। आवेदकों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की गई है। साथ ही कहा गया है कि वे आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ मेले में पहुंचें ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके।