राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मण्डल आयुक्त महोदय ने दिलाई शपथ

आगरा। आयुक्त सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मण्डल आयुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह जी ने मौजूद सभी लोगों को लोकतंत्र में आस्था रखते हुए निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई।

Jan 25, 2025 - 21:51
 0
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मण्डल आयुक्त महोदय ने दिलाई शपथ

उन्होंने सभी को मतदान के प्रति जागरूक और सक्रिय रहने का आह्वान करते हुए कहा कि अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक बनायें, मतदान के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन श्री राजेश कुमार, अपर आयुक्त न्यायिक प्रथम श्रीमती कंचन शरन, अपर आयुक्त न्यायिक द्वितीय श्रीमती मंजूलता, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकरी श्री गोविन्द वर्मा जी, व्यैक्तिक सहायक श्री पदम चंद मिश्रा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।