महिला को बिका हुआ प्लाट फिर बेचा, चार गिरफ्तार
आगरा। बिके हुए प्लाट को फर्जी दस्तावेज तैयार कर फिर से बेचने की कोशिश में एक महिला से पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले चार अभियुक्तों को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह चारों अभियुक्तों का गैंग फर्जी आधार कार्ड और फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा किया करते थे।

पीड़िता ने 19 जनवरी को थाना सदर बाजार में इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। महिला का आरोप था कि रविंद्र सिंह उर्फ रवि, शिवा और कपूर चंद्र ने षडयंत्र कर फर्जी दस्तावेज तैयार एक बिके हुए प्लाट को उसे बेचने का सौदा किया। पीड़िता से पांच लाख रुपये भी ले लिए। महिला को प्लाट के बारे में पता चलने पर उसने पैसे मांगे तो पैसे नहीं दिए।
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू की तो इस मामले में उपरोक्त के अलावा आकाश और ज्वाला सिंह का नाम भी प्रकाश में आया। पुलिस ने विगत दिवस अभियुक्त रविंद्र को उसके घर और अभियुक्त ज्वाला, आकाश और कपूर को डेयरी फार्म वाले ग्राउंड से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से एक लैपटॊप भी बरामद किया गया। रविंद्र व आकाश गुम्मट तख्त पहलवान, सदर और ज्वाला कौलक्खा तथा कपूर चंद्र शारदा विहार, बोदला-बिचपुरी रोड का निवासी है।