जुए की फड़ पर छापा मारकर पुलिस ने 11 जुआरी दबोचे

आगरा। थाना रकाबगंज पुलिस ने जुए के एक फड़ पर छापा मारकर 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया।

Mar 12, 2025 - 16:00
 0
जुए की फड़ पर छापा मारकर पुलिस ने 11 जुआरी दबोचे

फड़ से ताश की गड्डी के अलावा सवा लाख रुपये कैश भी पुलिस ने बरामद किया है। 

रकाबगंज क्षेत्र में कमरा बंद कर जुआ खेला जा रहा था। एक सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां छापा मारा और मौके पर मिले सभी 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी को थाने लाया गया है।