सीसीटीवी के सहारे युवती तक पहुंच गई पुलिस

आगरा की थाना छत्ता पुलिस ने सुनने और बोल पाने में असमर्थ एक युवती को 24 घंटे के अंदर खोज निकाला। ये युवती अचानक घर से गायब हो गई थी। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस युवती के पास तक जा पहुंची।

Oct 14, 2024 - 19:51
 0
सीसीटीवी के सहारे युवती तक पहुंच गई पुलिस

आगरा। पुलिस तत्परता दिखाती है तो उसके नतीजे भी सुखद ही आते हैं। इन दिनों मिशन शक्ति अभियान की वजह से पुलिस महिलाओं के मामले में बहुत सजग है। इसी सजगता का नतीजा था कि गायब हुई एक लड़की को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खोज निकाला। 

यह मामला थाना छत्ता की जीवनी मंडी क्षेत्र का है। इस क्षेत्र का एक परिवार विगत दिवस थाने पर पहुंचा और बताया कि उनकी बेटी गायब हो गई है। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया। पुलिस ने युवती को खोजने के लिए टीमें बनाईं और शुरुआत वहां से की, जहां युवती को आखिरी बार देखा गया था। पुलिस ने युवती को खोजने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली। सौ कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस की टीम युवती तक पहुंच गई। 

दरअसल यह युवती दिव्यांग है। वह न तो सुन पाती है और न बोल पाती है। इसी वजह से पुलिस को टेंशन थी कि कोई अनहोनी न हो जाए। तलाश करने के बाद पुलिस ने जब युवती को उसके परिजनों को सौंपा तो उनकी आंखों में कृतज्ञता के आंसू थे। 

SP_Singh AURGURU Editor