बरेली में पुलिस भर्ती परीक्षाओं की तैयारी पूरीः दो दिन में 12,960 अभ्यर्थी होंगे शामिल, कड़ी निगरानी
-आरके सिंह- बरेली। पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षाओं को लेकर बरेली प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए पदों की परीक्षा 1 नवम्बर और उपनिरीक्षक (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) तथा सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) पदों की परीक्षा 2 नवम्बर को आयोजित की जाएगी।
कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए परीक्षा में 6960 अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, 2 नवम्बर (रविवार) को होने वाली एसआई (गोपनीय), एएसआई (लिपिक) व एएसआई (लेखा) भर्ती परीक्षा में 6000 अभ्यर्थी बैठेंगे, जो 10 बजे से 12:30 बजे तक चलेगी।
1 नवम्बर को परीक्षा 15 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जबकि 2 नवम्बर की परीक्षा 13 केंद्रों पर होगी। डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए जिले को तीन जोनों में विभाजित किया गया है।
जोन-1: केंद्र संख्या 1, 2, 3, 4, 5, 7 और 10 की निगरानी एडीएम (न्यायिक) देश दीपक सिंह करेंगे। जोन-2: केंद्र संख्या 8, 11, 12, 13, 14 और 15 की जिम्मेदारी नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को दी गई है। जोन-3: केंद्र संख्या 6 और 9 की निगरानी एडीएम (फाइनेंस) संतोष कुमार सिंह करेंगे।
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शनिवार को जिन विद्यालयों में परीक्षा होगी, वहां शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा और अवकाश घोषित किया गया है।
डीएम के आदेशानुसार, 1 नवम्बर को प्रस्तावित सम्पूर्ण समाधान दिवस अब सोमवार को आयोजित किया जाएगा।




