शादी का झांसा देकर छात्रा से दुष्कर्म करने वाला प्रोफेसर प्रयागराज से गिरफ्तार, यूनिवर्सिटी में मचा हड़कंप

आगरा। शोध छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॊ. गौतम जैसवार को न्यू आगरा पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्रोफेसर हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर लेने की कोशिश में वहां पहुंचा था और नैनी के एक हॉस्टल में छिपा हुआ था। पुलिस टीम के पहुंचते ही उसके पसीने छूट गए। पुलिस से बोला- मुझसे गलती हो गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगरा लाकर कोर्ट में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।

Oct 31, 2025 - 14:59
 0
शादी का झांसा देकर छात्रा से दुष्कर्म करने वाला प्रोफेसर प्रयागराज से गिरफ्तार, यूनिवर्सिटी में मचा हड़कंप
प्रो. गौतम जैसवार, जिन्हें छात्रा के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

-चार दिन में न्यू आगरा पुलिस ने दबोचा, पुलिस से आरोपी बोला- मुझसे गलती हो गई, छात्रा बोली- अब मिलेगा न्याय

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के प्रोफेसर गौतम जैसवार की गिरफ्तारी ने शिक्षा जगत में हलचल मचा दी है। न्यू आगरा थाना पुलिस ने छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी प्रोफेसर को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। 

जब न्यू आगरा पुलिस की टीम वहां पहुंची तो आरोपी प्रोफेसर के होश उड़ गए। पुलिस को देखते ही उसके हाथ कांपने लगे और उसने रोते हुए कहा- मुझसे गलती हो गई। पुलिस टीम उसे देर रात हिरासत में लेकर आगरा ले आई। मुकदमा दर्ज होने के मात्र चार दिन के भीतर ही पुलिस ने यह कार्रवाई कर अपनी तत्परता साबित की है।

शादी का झांसा देकर किया शोषण

न्यू आगरा थाना क्षेत्र की एक शोध छात्रा ने इस प्रोफेसर पर आरोप लगाया है कि उसने दो वर्षों तक शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। आरोप है कि प्रोफेसर उसे खजुराहो और बरसाना के होटलों में ले जाकर दुष्कर्म करता रहा। जब छात्रा ने विरोध किया, तो उसने करियर बर्बाद करने की धमकी दी।

छात्रा ने बताया कि प्रोफेसर अक्सर यह कहता था- मेरी पत्नी खूबसूरत नहीं है, इसलिए मैं तुमसे शादी करूंगा। कुलपति बनते ही तुम्हारी नौकरी लगवा दूंगा। इस लालच और भय के बीच छात्रा चुप रही, लेकिन अंततः उसने साहस जुटाकर पुलिस में तहरीर दी।

मेडिकल के दौरान दबाव और बहलाने की कोशिश

छात्रा ने एक गंभीर आरोप यह भी लगाया कि लेडी लायल में मेडिकल जांच के दौरान चिकित्सक ने उसे मेडिकल न कराने की सलाह दी और यह कहकर डराया कि जांच से उसके शरीर को नुकसान हो सकता है। डॉक्टरों ने यह भी कहा कि जांच में प्रोफेसर की गलती साबित नहीं होगी, इसलिए मूव ऒन कर जाओ।

पीड़िता के अनुसार, डॉक्टर ने उसे बहला-फुसलाकर एक कागज पर हस्ताक्षर करा लिए। जब छात्रा को इसका एहसास हुआ, तो उसने फिर से आवेदन देकर दोबारा मेडिकल जांच की मांग की, जिसके आदेश सीएमओ ने कर दिए हैं। अब दोबारा मेडिकल कराया जा रहा है।

पुलिस का भरोसा और कार्रवाई

गुरुवार को छात्रा थाने पहुंची थी और इंस्पेक्टर राजीव त्यागी से पूछा था कि आखिर आरोपी कब गिरफ्तार होगा। इंस्पेक्टर ने भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द गिरफ्तारी होगी और उसी रात आरोपी प्रयागराज से दबोच लिया गया। पुलिस के मुताबिक, छात्रा पर कुछ प्रोफेसर दबाव बना रहे थे कि वह राजीनामा कर ले, अब विवेचना में उन्हें भी पार्टी बनाया जाएगा। आरोपी की गिरफ्तारी पर पीड़िता ने कहा कि अब उसे न्याय मिलेगा।

इंस्पेक्टर राजीव त्यागी ने बताया कि आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है और कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी प्रोफेसर के मोबाइल, लैपटॉप और यात्रा रिकॉर्ड की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह पिछले चार दिनों में कहां-कहां रुका और किनसे संपर्क में था।

SP_Singh AURGURU Editor