राहुल-तेजस्वी ने अमित शाह को घेरा, कहा- 'बिहार को बिहार का लाल ही चलाएगा'  

दरभंगा के लौआम स्थित स्टेडियम में महागठबंधन ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और वीईपी प्रमुख मुकेश सहनी एक मंच पर आए और तीन विधानसभा क्षेत्रों—दरभंगा ग्रामीण, बेनीपुर और केवटी—के लिए वोट माँगे।

Oct 29, 2025 - 21:17
 0
 राहुल-तेजस्वी ने अमित शाह को घेरा, कहा- 'बिहार को बिहार का लाल ही चलाएगा'  

दरभंगा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित करते हुए लोगों को सचेत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबानी और अडानी के औजार हैं। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नोटबंदी, जीएसटी और एक रुपये में जमीन जैसे कदम सिर्फ बड़े उद्योगपतियों के लिए उठाते हैं।

राहुल गांधी बुधवार को राजद नेता तेजस्वी यादव, और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ दरभंगा के लौआम स्थित स्टेडियम में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।इस मौके पर पूर्व मंत्री ललित यादव ने मंच पर इन नेताओं का पाग, चादर और माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस साझा मंच से महागठबंधन के नेता दरभंगा ग्रामीण, बेनीपुर और केवटी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे थे।  
 
राहुल गांधी ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग यह सोचते हैं कि बिहार की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चला रहे हैं, वे गलत सोचते हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार की सरकार को रिमोट कंट्रोल से प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह चलाते हैं। उन्होंने जनता से महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने की अपील की, जो हर जाति और धर्म के लोगों के लिए काम करेगी।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने सभा में गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर तंज कसा, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि बिहार में भूमि की कमी के कारण कारखाने नहीं लग सकते। तेजस्वी ने पलटवार करते हुए पूछा कि जब लालू यादव बिहार में रेल मंत्री थे, तब उन्होंने बिहार में तीन कारखाने लगाए थे, तो क्या उस वक्त भूमि की कमी थी? उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए के लोग काम करना नहीं चाहते, बल्कि बिहार पर कब्ज़ा करना चाहते हैं। तेजस्वी ने अमित शाह को चुनौती देते हुए कहा कि बिहार को बिहार का लाल ही चलाएगा, न कि कोई बाहरी व्यक्ति।