यूक्रेन को हथियार देने की बात पूरी तरह से भ्रामक - भारत

कीव-तेल अवीव। गाजा से लेकर यूक्रेन तक बारूद की बारिश हो रही है। महीनों से चल रहे इन युद्धों की वजह से पूरी दुनिया में हथियारों की भारी डिमांड काफी बढ़ गई है। हालत यह है कि सुपर पावर अमेरिका और अन्यम नाटो देश समय पर यूक्रेन को हथियार नहीं मुहैया करा पा रहे हैं। वहीं इजरायल को भी हथियारों और गोला बारूद की भारी कमी हो गई है। उसे अमेरिका से बड़े पैमान पर हथियार लेना पड़ा है लेकिन वॉशिंगटन ने कई तरह के हथियार देने से मना कर दिया है। इस हिंसाग्रस्त दुनिया में अब भारत के हथियारों और गोला बारूद को लेकर बवाल मचा हुआ है। भारत के विदेश मंत्रालय ने इस रिपोर्ट को पूरी तरह से खारिज करते हुए साफ कर दिया है कि यह मनगढ़ंत और भ्रामक है।

Sep 20, 2024 - 12:33
 0
यूक्रेन को हथियार देने की बात पूरी तरह से भ्रामक - भारत