सैलून के संचालक और उसके साथियों की गुंडई, एससी एक्ट में नामजद

आगरा। सिकन्दरा थाना क्षेत्र की अर्पणा पंचशील अपार्टमेंट में सैलून संचालक और उसके दोस्तों ने दंबर्ग दिखाई। यहां रहने वाले युवक से मारपीट की और जाति सूचक शब्द भी कहे।

Oct 9, 2024 - 14:32
 0
सैलून के संचालक और उसके साथियों की गुंडई, एससी एक्ट में नामजद

सिकंदरा पुलिस ने इस मामले में कोर्ट के आदेश पर एससी- एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार वीरेन्द्र कुमार सिंह अनुसूचित जाति से संबंधित सरकारी कर्मचारी हैं। 

उन्होंने आरोप लगाया है कि 31 जुलाई 2024 की रात को सोसाइटी के मुख्य द्वार पर असामाजिक तत्वों द्वारा उनके साथ जातिगत अपमान और गाली-गलौच की गई।

पीड़ित ने बताया कि जब वह सोसाइटी के बाहर पेशाब कर रहे थे, तभी उन्होंने दो अज्ञात व्यक्तियों को टोका। तो कार्तिक सैलून के संचालक मनोज और उसके साथी, जो शराब पार्टी कर रहे थे, ने उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। 

आरोप है कि बाद में मनोज और उसके 8-10 साथियों ने हथियारों के साथ सोसाइटी में घुसकर धमकी दी और लूट की नीयत से गार्ड को भी डराया। 

पीड़ित ने 112 पर पुलिस बुलाकर मामला दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों और थाना सिकन्दरा के प्रभारी को लिखित रूप में शिकायत भेजी, परन्तु कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। निराश होकर उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और मामले की जांच कराने की गुहार लगाई।

 सोसाइटी के निवासियों का भी कहना है कि कार्तिक सैलून पर रात में असामाजिक तत्वों द्वारा शराब पार्टियां आयोजित होती हैं, जिससे इलाके में लगातार गुंडागर्दी हो रही है।