लौह पुरुष को नमनः आगरा में रैली, पदयात्रा और विचार गोष्ठियों से गूंजा सरदार पटेल का संदेश
आगरा। आगरा में आज राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह, जोश और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में रैली, पदयात्रा और प्रेरक विचार गोष्ठियों का आयोजन हुआ।
कार्यक्रमों में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अतिथियों ने एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश देते हुए सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण और दृढ़ नेतृत्व को नमन किया।
आगरा कॉलेज में निकाली गई एकता रैली
आगरा कॉलेज, आगरा में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। रैली को प्राचार्य प्रो. सी.के. गौतम और मुख्य अतिथि निर्मला दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक और रोवर्स-रेंजर्स के युवाओं ने सरदार पटेल अमर रहें और भारत माता की जय के गगनभेदी नारों के साथ शहर में एकता का संदेश दिया। कैडेट्स ने जनसाधारण को सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में किए गए ऐतिहासिक योगदान के बारे में बताया।
इस अवसर पर उपप्राचार्य प्रो. पी.बी. झा, प्रो. मृणाल शर्मा, कैप्टन अमित अग्रवाल, कैप्टन रीता निगम, प्रो. कल्पना चतुर्वेदी, डॉ. आनंद प्रताप सिंह, फ्लाइंग ऑफिसर नीतीश शर्मा, प्रो. आशीष कुमार, डॉ. सत्यदेव शर्मा, डॉ. सुरेंद्र पाल सिंह, डॉ. अल्पना ओझा, प्रो. केशव सिंह और डॉ. अविनाश जैन सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय में पदयात्रा और एकता की शपथ
संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. मोहिनी तिवारी ने किया। उन्होंने स्वयंसेविकाओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्वयंसेविकाओं ने नगर में एकता में शक्ति है और हम सब एक हैं के नारे लगाते हुए भाईचारे और अखंडता का संदेश फैलाया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी निरोज यादव, साधना गुप्ता सहित महाविद्यालय के सभी प्रवक्ता एवं छात्राएँ मौजूद रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता एवं समरसता की भावना को प्रोत्साहित करना रहा।
एनएस इंटर कॉलेज में हुई विचार गोष्ठी
एनएस इंटर कॉलेज, अमरपुरा में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन दृढ़ता, निष्ठा और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों से कठिन परिस्थितियों में भी अडिग रहने और कर्तव्यनिष्ठ बने रहने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं हिंदी साहित्य भारतीय अंतर्राष्ट्रीय उत्तर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. देवी सिंह नरवार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल केवल भारत के नेता नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा थे। उन्होंने कहा कि युवाओं को सरदार पटेल के जीवन से साहस, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करने की सलाह दी ताकि उनमें आत्मबल और आत्मविश्वास बढ़े।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक राजकुमार शर्मा ने की। उन्होंने घोषणा की कि विद्यालय में हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। डॉ. देवी सिंह नरवार, राजकुमार शर्मा, डॉ. भानु प्रताप सिंह और प्रधानाचार्य संदेश शर्मा ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।




