विधानसभा में पान मसाला थूके जाने पर बिफरे सतीश महाना, कराई साफ-सफाई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के दौरान आज अध्यक्ष सतीश महाना बेहद गुस्से में दिखाई दिए, जहां उन्होंने विधानसभा हॉल में पान मसाला थूके जाने पर नाराजगी जताई।

उन्होंने इसे अनुशासनहीनता बताया और कहा कि जब उन्होंने ये देखा तो खुद जाकर ये दाग साफ करवाए हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिससे विधायकों के बैठने की जगह के पास ही गुटखा खाकर थूका गया है। इसके बाद महाना ने इन्हें साफ करवाया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि विधानसभा में एंट्री गेट पर सीट के पास ही पान मसाला खाकर थूका गया गया है। जिसके बाद सतीश महाना वहां पहुंचे और उन्होंने वहां से इन निशानों को साफ करने के निर्देश दिए और इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। यही नहीं उन्होंने ये तक कह दिया कि जिन माननीयों ने ये किया है उसका वीडियो उन्होंने देखा है। उन्हें अपने व्यवहार के लिए ख़ुद आगे आकर माफी मांगनी चाहिए।
सतीश महाना ने मंगलवार को सदन की शुरुआत होते ही इस मुद्दे को उठाया और कुछ विधायकों द्वारा पान मसाला खाकर थूकने पर नाराजगी जाहिर की। सतीश महाना ने आसन पर बैठते ही कहा कि "आज सवेरे मुझे सूचना मिली कि हमारी विधानसभा के इस हॉल में किसी माननीय सदस्य ने पान मसाला खा कर वहीं पर सेवाएं दे दी। ये सुनकर मैं आया और मैंने उसकी साफ-सफाई करवाईॉ। मैंने वीडियो में माननीय सदस्य को देख भी लिया है।
स्पीकर ने आगे कहा- लेकिन मैं किसी को अपमानित नहीं करना चाहता हूं, इसलिए उसका नाम नहीं ले रहा हूं। मेरा सभी सदस्यों से निवेदन है कि अगर अपने किसी साथी को ऐसा करते देखें तो उसे वहीं रोक दें। मेरी बात समझें. ये हम सबकी विधानसभा हैं। इसे साफ रखने की हम सबकी जिम्मेदारी है वो आकर मेरे पास अपनी गलती मान लेते हैं तो ठीक नहीं तो मैं उनको बुलवा लूंगा।