रामबाग पर युवक की लाखों की गाढ़ी कमाई ले उड़े टप्पेबाज
आगरा। पसीने की गाढ़ी कमाई कर पाई-पाई जोड़ने वाले कन्नौज के एक युवक की पांच लाख की ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान आगरा में टप्पेबाज ले उड़े। यह घटना रामबाग चौराहे पर हुई। पुलिस ने युवक की तहरीर पर मुकदमा दायर कर टप्पेबाजों की तलाश शुरू कर दी है। टप्पेबाज युवक के जिस बैग को ले गए हैं, उसमें मोबाइल के अलावा लगभग पांच लाख रुपये कीमत की सोने की ज्वेलरी रखी हुई थी।

सतीश रामबाग चौराहे पर पहुंचकर बस का इंतजार करने लगा। यहां उसके पास दो और युवक पहुंचे और कहा कि अपने लगेज का कार्ड बनवा लो। लगेज चेक भी होगा। अनजान सतीश इन युवकों की बातों में आ गया और अपना बैग इन युवकों के हाथों में दे दिया। जब ये युवक सतीश का बैग लेकर वापस नहीं लौटे तो उसने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं।