सचिव और लेखाकार ब्लैक कर रहे थे डीएपी, एसडीएम ने पकड़ लिए
शमसाबाद। शमसाबाद की एत्मादपुर अजनेरा स्थित साधन सहकारी समिति से डीएपी की कालाबाजारी हो रही थी। एसडीएम ने आज अचानक वहां छापा मारा तो गड़बड़ी सामने आ गई।

कुछ समय के बाद जिले में आलू की फसल की बुवाई होनी है। किसान इसके लिए डीएपी खाद लेने के लिए भटक रहे हैं। एत्मादपुर अजनेरा साधन सहकारी समिति के बारे में शिकायतें मिलने पर एसडीएम फतेहाबाद आज अचानक वहां पहुंचे और रिकॉर्ड चेक किया। इस समिति पर हाल ही में 450 बैग डीएपी किसानों के बांटने के लिए आई थी।
समिति के कर्मचारियों द्वारा जिन किसानों को डीएपी का वितरण दर्शाया गया था, एसडीएम ने उन किसानों से बात की तो पता चला कि वे तो साधन सहकारी समिति पर खाद लेने आए ही नहीं हैं। इस पर एसडीएम अनिल कुमार का पारा चढ़ गया और उन्होंने समिति के सचिव गोविंद राठौर और लेखाकार राधा कृष्ण के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया।